Palestine News: फ़िलिस्तीन इजराइल के बीच चल रहे युद्ध में फ़िलिस्तीन की तरफ से नई तरह की मिसाईल सामने आई है, जिस की वजह से इस्राईल के होश उड़े हुए हैं।
फ़िलिस्तीन की सैन्य शाखा के प्रवक्ता के मुताबिक अवैध ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ़ इस मिसाइल को परिचित कराया गया है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अलक़ुद्स ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू हमज़ा ने कहा है कि हालिया युद्ध में पहली बार नए और आधुनिक तरह के मिसाईल दाग़े हैं।
Palestine News एक न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, क़ासिम नाम की एक आधुनिक मिसाईल बनाई है जिसे पहली बार शनिवार की रात ज़ायोनी दुश्मन के ठिकानों पर फ़ायर किया गया है।
अबू हमज़ा के बयान के मुताबिक़, इन हमलों के दौरान प्रतिरोध बलों की ओर से फ़ायर किए गए मिसाईलों की पहुंच तेल अवीव, अशदूद, असक़लान, सदीरुत और अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के अन्य शहरों तक है। अबू हमज़ा का कहना था कि, ज़ायोनियों को हैरान और परेशान करने के लिए हमारे पास अभी कुछ है।
Palestine News अबू हमज़ा ने नेतनयाहू और ज़ायोनी सेना के आलाकमान को मूर्ख कहा और बल दिया कि हम तुम्हारी थल सेना के गज़्ज़ा में प्रवेश होने का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि तुम्हे अपने ग़ुस्से की एक झलक दिखा सकें।
ग़ौरतलब है कि, आईआरजीसी की क़ुद्स ब्रिगेड के कमांडर और महान ईरानी योद्धा शहीद जनरल क़ासिम सुलेमानी के नाम पर ज़ायोनियों के ख़िलाफ़ फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध बलों द्वारा इस आधुनिक और उन्नत मिसाइल के इस्तेमाल की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
इस बीच इस्राईली सेना ने स्वीकार किया है कि, शनिवार की सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक गज़्ज़ा से 228 रॉकेट और मिसाईल फ़ायर किए गए थे।

Palestine News