AMU News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में AMU छात्र आतिफ की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। क्वार्सी थाना क्षेत्र के जाकिर नगर जीवनगढ़ गली नं 4 के निवासी आतिफ बीए द्वितीय वर्ष के छात्र थे।
जानकारी के अनुसार आतिफ अपने साथी संग स्कूटी से घर लौट रहा था। खबर मिलते ही साथी छात्रों ने जेएन मेडिकल कॉलेज में हंगामा भी किया। घटना के मूल में 2018 में जमालपुर में हुई शाहबेज की हत्या का बदला माना जा रहा है। उस हत्याकांड की साजिश में आतिफ भी जेल गया था।

जाकिर नगर गली नंबर 5 निवासी एएमयू के संविदाकर्मी जमील अहमद उर्फ पप्पू का बेटा आतिफ (22) रात करीब 10.30 बजे अपने दोस्त जैद संग स्कूटी पर शमशाद मार्केट से घर लौट रहा था।
तभी गली नं.-4 के पास लड्डन हलवाई की दुकान के निकट बैठे हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बाजू में व कंधे के पास गोली लगने से आतिफ वहीं गिर पड़ा। जैद स्कूटी लेकर भाग गया।
इससे वहां भीड़ जमा हो गई। खबर पर पहुंचे परिजन आनन-फानन टिर्री में डालकर उसे मेडिकल कालेज ले गए। छात्र के मृत घोषित किए जाने के बाद शव मोरचरी ले जाते समय साथी छात्रों ने हंगामा कर दिया। मगर पुलिस ने समझाकर शांत किया।
जमालपुर इलाके में 2018 में हुई शाहबेज की हत्या में साजिश का आरोपी आतिफ जमानत पर बाहर था। शनिवार रात आतिफ की हत्या हो गई। जांच की जा रही है। तहरीर का भी इंतजार किया जा रहा है।
-अनिल समानिया, सीओ तृतीय
AMU News